
काशीपुर। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021-22 हेतु आज यहां नगर के चार कालेजों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये, जिसमें कुल 1129 परीक्षार्थियांे मंे से 998 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यहां बनाये गये केन्द्रों में राजकीय कन्या इंटर कालेज में 279 में से 244 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, उदयराज हिन्दू इटर कालेज में 350 में से 310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, श्री गुरूनानक इंटर कालेज में 250 में से 221 व श्री गुरूनानक कन्या इंटर कालेज में 250 में से 223 परीक्षार्थी मौजूद रहे। परीक्षा के शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक ढंग से संचालित करने हेतु सचल दल का गठन किया गया। परीक्षा नोडल अधिकारी काशीपुर क्षेत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी आर0 एस0 नेगी ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके अलवा सचल दल द्वारा भी सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। सचल दल में खण्ड शिक्षा अधिकारी के अलावा मनोज कुमार शर्मा प्रवक्ता उदयराज हिन्दू इंटर कालेज, सुरेश सिंह संकुल प्रभारी खड़कपुर देवीपुरा व सूरज भान संकुल प्रभारी कुण्डेश्वरी शामिल थे। परीक्षा को परदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई। परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई थी, जिसके चलते परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी।