काशीपुर। मौहल्ला ओझान में चार नल वाले कुंए के पास स्थित प्राचीन श्री चारोधाम शिव मंदिर श्री शनिधाम एवं नवग्रह मंडल में लड्डू गोपाल जी व दुर्गा माता की स्थापना के 14वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में कान्हा जागरण मण्डल काशीपुर द्वारा मां भगववती का विशाल जागरण शुक्रवार, 23 को रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा तथा शनिवार, 24 जून को 6 बजे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।