जालंधर । मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिले में स्थानीय गुलाब देवी रोड पर चाय वाले ने एक कुत्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, कुत्त ने चाय वाले को काट लिया था, जिसके बाद वह गुस्से से आगबबूला हो गया और लोहे की राड से कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने कुत्ते के गले में रस्सी डालकर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एक एन.जी.ओ. के कुछ सदस्य पहुंचे व पुलिस को सूचित किया है। इस बारे में गोपाल नगर निवासी एक महिला ने बताया कि प्रातरू उनके किसी जानकार ने उन्हें घटना संबंधी सूचित किया। इसके बाद वह मौके पर पहुंची व पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि चाय वाला पिछले कुछ समय से लगातार कुत्ते से मारपीट कर रहा था। महिला ने थाना न.-2 की पुलिस को लिखित शिकायत देकर चाय वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।