समस्तीपुर। बिहार में 15 इंच जमीन को लेकर हुए विवाद में सगी चाची ने एक बच्ची को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। लड़की को गंभीर हालत में इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र उदयपुर का है।
यहां जमीनी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी और पंचायत के बाद लड़की के पिता सिंघेश्वर राम काम करने के लिए चले गए। इस दौरान घर में लड़की अकेली थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसके बड़े भाई की पत्नी के द्वारा घर में अकेली पाकर मिट्टी तेल छिड़ककर लड़की के शरीर में आग लगा दी। गंभीर रूप से जख्मी लड़की की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के सिंघेश्वर राम की 14 साल की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है। जख्मी हालत में परिजनों के द्वारा रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने बर्न वार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे डीएमसीएच रेफर किया है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर पीडी शर्मा ने बताया कि जख्मी लड़की नेहा की स्थिति काफी गंभीर है और उसके शरीर के 80 से 90ः हिस्सा जल चुके हैं। जख्मी लड़की नेहा के पिता ने बताया कि पिछले 10 साल से उसके बड़े भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था इसके कारण पिता के हिस्से की जमीन भी उसने अपने बड़े भाई को दे दिया लेकिन 10 से 15 इंच जमीन के खातिर इस घटना को अंजाम दिया गया है।