काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांऊ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा अवैध शस्त्रों के विरू( चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के आदेश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में अवैध शस्त्रों की तस्करी और रोकथाम एवं अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुण्डा पुलिस के उपनिरीक्षक ललित विष्ट, कां. जोगेन्द्र सिंह व मनोज जोशी ने मुखबिर की सूचना पर कुण्डा निवासी आसिम अली पुत्र मौहम्मद शफीक को एक अद्द नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।