चाकू मारकर युवक को घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Spread the love


काशीपुर। मवेशियों को चराने गये एक युवक से गालीगलौज कर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में युवक घायल हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुण्डेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामनगर काशीपुर निवासी राकेश पुत्र हरदयाल ने बताया कि 17 जून की सायं वह खाली जगह में रस्से से बांधकर जानवर चरा रहा था कि तभी जसपुर खुर्द निवासी गुरप्यार पुत्र गुरबख्श वहां आया और गालीगलौच करने लगा। विरोध करने पर चाकू से हमला बोल दिया। हाथ में चाकू लगने से आकाश घायल हो गया। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 325/504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello