काशीपुर। कुण्डा थाना अन्तर्गत मण्डी चौकी में तैनात कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व नीरज विष्ट ने गश्त के दौरान कृषि मण्डी के पिछले गेट पर संदिग्ध अवस्था में टहल रहे ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी कुण्डेश्वरी निवासी दलविंदर सिंह उर्फ बाली पुत्र मोहन सिंह को एक अवैध रामपुरिया चाकू समेत गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान किया है।