काशीपुर। पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मंडी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल त्रिलोक सिंह व नीरज बिष्ट रविवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सरवरखेड़ा के पास एक संदिग्ध युवक उनको घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसको उन्होंने पकड़ लिया। उनको तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बैलजुड़ी निवासी राजा पुत्र शौकत अली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।