चलते कैंटर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

Spread the love

रुद्रपुर । नगला चौराहे पर एक चलते कैंटर में आग लग गयी। जिससे कैंटर में रखा लाखों रुपये का सामान और कैंटर जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने आकर कैंटर में मौजूद भरे गैस सिलेंडर को आग पकडऩे से बचा लिया। अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था। राजस्थान अलवर निवासी कैंटर चालक फारुख खान ने बताया कि कैंटर में राजस्थान अलवर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से हल्द्वानी मैनेजर की पोस्ट में प्रमोशन पर आ रहे निखिल वोव का सामान भरा हुआ था। इसे अलवर से हल्द्वानी पहुंचाना था। फारुख ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7:50 बजे जब वे नगला मार्केट के नजदीक पहुंचे तो गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा। जब गाड़ी से नीचे उतर कर देखा तो पीछे भरा हुआ पूरा सामान आग की चपेट में आ चुका था। कैंटर में बाजार के बीचों-बीच आग लगने से वहां व्यापारियों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सभी इधर-उधर भागने लगे। बाजार में जहां कैंटर में आग लगी वहां कई दुकानें मौजूद थी। कैंटर में बुलट मोटसाइकिल और भरा हुआ गैस सिलेंडर मौजूद था। गनीमत यह रही कि गैस सिलेंडर नहीं फटा अन्यथा पूरी नगला मार्केट आग की चपेट में आ सकती थी। सामाजिक कार्यकर्ता विकी पाठक और अन्य ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं। इसी बीच दमकल के तीन वाहन भी पहुंच गये। दमकल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कैंटर और सारा सामान जलकर राख हो गया। चालक फारुख खान ने बताया कि उसने जनवरी 2021 में करीब 30 लाख में नया कैंटर खरीदा था और घटना के वक्त कैंटर में करीब साड़े चार से पांच लाख रुपये का बेशकीमती सामान भरा हुआ था। जो सारा का सारा आग में जलकर नष्ट हो गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में सामान स्वामी बैंक कर्मी निखिल वोव की ओर से घटना की लिखित सूचना पंतनगर पुलिस को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello