Aaj Ki Kiran

चलती रोडवेज बस का टायर निकला मचा हाहाकारः चालक की सूझ-बूझ ने बचा लिए सबके प्राण बंद हुई चीख पुकार

Spread the love

सीतापुर। लखनऊ से सहारनपुर जा रही रोडवेज की चलती बस का टायर लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर अचानक निकल गया। इससे बस में सवार यात्रियों मे हाहाकार मच गया। भगवान की शुक्र है कि बस पलटी नहीं। बस पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। चालक ने सूझ-बूझ से किसी तरह से बस रोकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। शुक्रवार सुबह लखनऊ से सहारनपुर के लिए सोहराब गेट डिपो की बस यात्रियों को लेकर कैसरबाग बस अड्डे से सहारनपुर के लिए चली थी। रोडवेज बस में 66 यात्री सवार थे। जैसे ही बस कमलापुर कस्बे के करीब पहुंची, अचानक चलती बस का पिछला पहिया निकल कर दूर छटक गया। रफ्तार में चल रही बस से टायर निकलते ही हड़कंप मच गया और यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक ने बेहद कुशलता का परिचय देते हुए बस को पलटने से बचाते हुए सुरक्षित रोक दिया। बस रुकते ही यात्रियों की जान में जान आई। चालक ने आनन-फानन सभी सवारियों को बस से उतारा और जानकारी सीतापुर और लखनऊ स्थित कार्यालय के उच्चाधिकारियों को दी। विभागीय कर्मियों द्वारा बस अड्डे से वाहन निकलने से पहले की गई जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *