Aaj Ki Kiran

चलती ट्रेन से कूदा बहादुर सिपाही 500 मीटर तक पीछा कर बदमाश को पकड़ा

Spread the love


नई दिल्ली । रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही ने बहादुरी का परिचय देते हुए ट्रेन सवार यात्री का मोबाइल झपटकर भाग रहे एक बदमाश को धर दबोचा। बदमाश चलती ट्रेन से कूदकर भाग रहा था, जिसे 500 मीटर तक पीछा कर पुलिसकर्मी ने पकड़ा। घटना तीन फरवरी की दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन की
है।  जानकारी के अनुसार, रेलगाड़ी संख्या 14312 आला हजरात एक्सप्रेस रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ आ रही थी। ट्रेन जब सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास झुग्गियों के नजदीक से गुजर रही थी तभी एक झपटमार दौड़ता हुआ ट्रेन के एस-9 कोच में चढ़ गया। झपटमार ने गेट के पास सीट पर बैठे एक युवक का मोबाइल झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा। यह देख ट्रेन में तैनात आरपीएफ के सिपाही साबरमल ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। साबरमल
ने बदमाश का 500 मीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय झुम्मन खान के रूप में हुई है। वह सराय रोहिल्ला की झुग्गियों में रहता है। छानबीन में पता चला कि आरोपी दो दिन पहले ही तिहाड़ जेल से
छूटकर आया था। उस पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *