कल्याण। मुंबई लोकल में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे एक आरपीएफ के जवान ने समय रहते महिला को बाहर खींच लिया जिससे महिला की जान बच गई. घटना सोमवार दोपहर मध्य रेलवे के मेन लाइन पर स्थित कल्याण जंक्शन की है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला चेन्नई एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जाने लगी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान उपदेश यादव ने उन्हें बाहर खींच लिया और उनकी जान बचा ली. जवान की सूझबूझ से ही महिला की जान बचाई जा सकी.