जबलपुर। मझगवां थाना अतंर्गत टिकुरहाई मोहल्ला में घर के आंगन में बैठी एक महिला को उसके पति ने चरित्र संदेह पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। महिला के भतीजे ने बीच बचाव किया तो पति ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
मझगवां पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकुरहाई मोहल्ला निवासी २५ वर्षीय श्रीमति रोशनी वंशकार गत रात लगभग १० बजे अपने घर के आंगन में बैठी थी उसका पति इंदल वंशकार सास बटूला बाई वंशकार के घर, टंकी मोहल्ला तरफ बच्ची की दवा लेने के लिये गया था जो दवा लेकर आया और बोलने लगा कि तू किसी और आदमी से बात क्यों करती है, मना करने पर पति इंदल वंशकार गालीगलौज कर घर के अंदर से चावूहृ लेकर आया और अपनी पत्नी श्रीमति रोशनी वंशकार की पैर की पिण्डली में चोटें पहुॅचा दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२४, ५०६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। आरोपी पति फरार है।