काशीपुर। पुलिस टीम ने 280 ग्राम चरस व बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केवीआर अस्पताल के आगे ओवरब्रिज पर संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तु चैकिंग के दौरान अभिषेक कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी मालधन चौड़ नं. 2, रामनगर को 150 ग्राम चरस तथा बलविन्दर सिंह पुत्र परमा सिंह निवासी ग्राम टीला कुण्डा को 130 ग्राम अवैध चरस व होण्डा ड्रीम युगा बाइक संख्या यूके19-5846 समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बलविन्दर की मालधन चौड़ में परचून की दुकान है, जहां उसकी दोस्ती अभिषेक के साथ हुई। दोनों मिलकर पहाड़ से सस्ते दामों में चरस खरीदकर लाते हैं और मैदानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, मण्डी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द, कां. नरेश चौहान व हरीश प्रसाद थे।