चन्द्रावती महाविद्यालय में योग दिवस पर हुआ कार्यक्रम

फोटो-4 बैठकर योग करती अध्यापिकाएं
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के अन्तर्गत बी.एड. विभाग की असि. प्रो. डॉ. शालिनी सिंह द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, अर्धहलासन, नौकासान एवं त्रिकोणासन, पादहस्तासन, शशकासन, शलभासन, सेतुबन्धासन, मकरासन, उष्ट्रासन, प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी योगासन कराये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, एसो. प्रो. डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, समस्त प्राध्यापकगण, बी.एड. विभाग, शिक्षेणत्तर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवी उपस्थित थे।