चन्द्रावती महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा आयोजित

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत ‘पोषण पखवाड़ा ;7वां संस्करणद्ध के तहत पोषण से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं डॉ. अंजलि गोस्वामी, असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग द्वारा सही पोषण स्वस्थ जीवन और जंक फूड के सेवन से होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई।
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. मंगला, डॉ. पुष्पा धामा एवं डॉ. रंजना ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। पोषण स्लोगन प्रतियोगिता में कु. रीना कौर बीए चतुर्थ सेमे. ने प्रथम स्थान, कु. संजना बीए द्वितीय सेमे. ने द्वितीय स्थान, कु. शिवानी कश्यप बीए द्वितीय सेमे. ने तृतीय स्थान एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कु. परमजीत कौर बीए चतुर्थ सेमे. ने प्रथम स्थान, कु. मुस्कान बीए द्वितीय सेमे ने द्वितीय स्थान, कु. हरप्रीत कौर बीकॉम द्वितीय सेमे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असि. प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी पन्त, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. मीनाक्षी पन्त, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।