चन्द्रावती महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त के निर्देशन एवं कैम्पस एम्बैस्डर डाॅ. रंजना के संयोजन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत ‘मतदाता देश का गर्व’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें निशात ;बी0एड0 प्रथम सेमेस्टरद्ध प्रथम स्थान पर, लाएबा ;बी0एड0 प्रथम सेमेस्टरद्ध द्वितीय स्थान पर एवं साक्षी तिवारी ;बी0ए0 तृतीय सेमेस्टरद्ध तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एसो0 प्रोफेसर डाॅ0 वन्दना सिंह एवं श्रीमती शालिनी सिंह ने निभायी। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 मंगला, डाॅ0 पुष्पा धामा, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 ज्योति रावत आदि उपस्थित रहे।