
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त द्वारा समस्त स्वंयसेवियों, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ ग्रहण करायी गयी और छात्राओं को अपने मौहल्ले एवं गाँव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. शीतल अरोरा, डॉ. दीपा चन्याल, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, डॉ. मीनाक्षी पंत, शिवानी शाह, पवन कुमार, सृष्टि एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।