
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत एनएसएस के स्वंयसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वंयसेवकों ने स्लोगन के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असि. प्रोफेसर डॉ. रंजना, रोशन चौधरी, घनश्याम राम, भीमराम आदि उपस्थित थे।