
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एमए चतुर्थ सेमेस्टर ;अर्थशास्त्रद्ध की छात्रा कु. शमरीन पुत्री उस्मान ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शमरीन की इस उपलब्धि पर शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया व प्रबन्ध समिति, प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त व समस्त चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर शमरीन को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शमरीन अपनी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमा अरोरा को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए स्वंय अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी।