काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विगत दिवस जी-20 जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएड विभाग द्वारा ‘जैविक कृषि की आत्मनिर्भरता’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड विभाग की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं ने जैविक खेती में आत्मनिर्भर भारत के विषय में अपने-अपने विचार प्रकट किये। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने जैविक खेती की उपयोगिता एवं लाभ के विषय में छात्राध्यापिकाओं को जानकारी दी। मंच संचालन बीएड विभाग के मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, डॉ. अविनाश मिश्रा, चंचल कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ0. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति गोयल, कु. सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे।