Aaj Ki Kiran

चन्द्रावती महाविद्यालय हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

Spread the love

चन्द्रावती महाविद्यालय हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

 

चन्द्रावती महाविद्यालय हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम
चन्द्रावती महाविद्यालय हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवी नेहा चौहान ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों  पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के उद्देश्य को उजागर किया। स्वयंसेवी दुर्गा ने स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कविता व आरती शर्मा ने सि(ान्त वाक्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत से किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त जी ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर स्वयंसेवियों का सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के विचारों और आदर्शाे से प्रेरित करना है ताकि वे आत्मनिर्भर, सकारात्मक और समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मंगला, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।