काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टेक्नो हब लॅबोरेट्रीज एवं नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ’’वाटर फॉर फ्यूचर’’ रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संयोजक डॉ. रीमा पन्त, प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त एवं उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीमा पन्त ने नमामि गंगे परियोजना सम्बन्धित जानकारी देते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि कई कारणों से जल स्तर में गिरावट आई है और समय रहते हम सबको जल संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा। साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग एवं निस्तारण के बारे में बताते हुए थ्री डी प्रिटिंग, वाटर हारविस्टिंग, पानी की ग्लोबल स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। इससे सम्बन्धित एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी दिखाई गयी। कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ. भवतोश शर्मा, साइंटिस्ट, यूसर्क, देहरादून डिपार्टमेन्ट एण्ड साईन्स टैक्नोलॉजी, गर्वमेन्ट ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा जलागम प्रबन्धन, जल संरक्षण, जल प्रबन्धन, वाटर बजट एवं आरओ के लाभ एवं हानि और पानी के पीएच की विस्तृत जानकारी दी। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मंजू सिंह, डॉ. रमा अरोरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति रावत, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, दीक्षा मेहरा, डॉ. शोभित त्रिपाठी कु. श्र(ा शर्मा, श्रीमती कृति टण्डन, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, अविनाश मिश्रा, रेखा शर्मा, शिप्रा छाबड़ा, चंचल कुमार, विनीता लाल, मनोज कुमार, बीएड विभाग की छात्रायें एवं महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रही।