काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय एथलेटिक्स मीट- 2021 का आयोजन एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर में कराया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्रा कु. योगिता चौहान ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। इसके अतिरिक्त 4ग100 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं योगिता चौहान, अलवीरा, नेहा कुरैशी व ज्योति राय ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पं. गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति काशीपुर की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रमा अरोरा एवं कोच मनोज ऐरी ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी।