
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लघु फिल्म के माध्यम से एचआईवी एवं एड्स में अन्तर, लक्षण, कारण एवं उपचार की जानकारी दी गई। स्लोगन प्रतियोगिता में स्वयंसेवियों ने सहभागिता की, जिसमें प्रथम स्थान अनीशा पटवाल, द्वितीय स्थान अंजलि गाराकोटी, तृतीय स्थान प्रियल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना सिंह एवं गीता मेहरा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. मंगला, डॉ. रंजना, डॉ. पुष्पा धामा, कु. सृष्टि सिंह, कु. किरण आदि उपस्थित थे।