
काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह ने स्वयंसेवियों एवं समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई, और सभी को पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने के लिए जागरुक किया। खुशबु कश्यप एवं शिवानी रावत ने पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नारे एवं कविता का वाचन किया। कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा गिरीताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। डॉ. वन्दना सिंह ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए छात्राओं को पर्यावरण की शु(ता एवं निरन्तरता को बनाये रखने के प्रेरित किया। इस अवसर पर असिसटेंट प्रो. डॉ. रंजना, डॉ. मंगला, संदीप भारद्वाज, डॉ. महेश चन्द्र बेलवाल, रविन्द्र सिंह, सृष्टि सिंह, पूनम भारद्वाज एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।