काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्वयं सेवियों द्वारा एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह द्वारा एड्स से सम्बन्धित जागरूकता प्रश्नोत्तरी एवं एड्स की विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें एड्स फैलने के कारण, लक्षण तथा भ्रान्तियों और निवारण के विषय पर चर्चा की गयी। शिविर में छात्राओं को वीडियो के माध्यम से भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता मेहरा द्वारा एड्स से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्वंय सेवियों को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त द्वारा स्वंय सेवियों को समाज के प्रति अपने दायित्वों का निवर्हन करने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मंजु सिंह, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती कृति टण्डन एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।