काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर कु. किरन, एमए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र एवं कु.अनुप्रिया सक्सेना, एमए प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी द्वारा नामांकन किया गया। जबकि उपाध्यक्ष पद हेतु कु. शुभि चन्देल, एमए प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी व कु. रिया सिंह एमए प्रथम सेमेस्टर अर्थशास्त्र ने सचिव पद हेतु कु. योगिता चौहान बीए तृतीय एवं कु. ईशा बीए तृतीय वर्ष ने, संयुक्त सचिव हेतु कु. खुशबु कश्यप बीए द्वितीय वर्ष, कु.अदिबा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष तथा कु. खुशबु बीए द्वितीय वर्ष ने, कोषाध्यक्ष हेतु कु. मान्या विश्नोई बीए द्वितीय वर्ष ने, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु कु. शालिनी एमए प्रथम सेमेस्टर चित्रकला एवं वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि हेतु कु. निधि सेओरण बीकॉम तृतीय वर्ष ने नामांकन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कीर्ति पंत ने बताया कि प्रत्याशियों में से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी डा. मंजु सिंह, छात्र संघ चुनाव समिति सदस्य डा. ज्योति गोयल, डा. ज्योति रावत, डा. पुष्पा धामा, डा. गीता मेहरा आदि उपस्थित रहे।