काशीपुर। चंडीगढ़ से बस लेकर लौटे काशीपुर डिपो के चालक का हृदयगति रूकने से निधन हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। चोरगलिया, हल्द्वानी निवासी 45 वर्षीय नरेश जोशी काशीपुर डिपो में चालक के पद पर कार्यरत था। रविवार को बस संख्या यूके07/1706 से सवारियां लेकर वह चंडीगढ़ गया था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह बस लेकर काशीपुर लौटा। परिसर में बस खड़ी कर वह डीजल कक्ष में गया। वहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद साथी कर्मचारियों ने एंबुलेंस 108 की मदद से उसे सरकारी अस्पताल पहंुचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की मृत्यु हृदयगति रूकने से होने की संभावना जताई जा रही है।