चंडीगढ़। मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है। मामले पर सुनवाई अगले कुछ दिन में हो सकती है। हाईकोर्ट के एक वकील ने मामले की जंच को सीबीआई को सौंपने की मांग की और हाईकोर्ट में पटीशन दाखिल की है।
दरअसल, पंजाब के मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ लड़कियों के नहाते हुए वीडियो लीक हो गए। यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा पर आरोप लगा। मामले में अब तक कुल लड़की सहित 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब आरोपी लड़की हॉस्टल में आई थी तो उसके पास पुराना मोबाइल फोन था, जिसे वह अब बेच चुकी है। हालांकि, लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोबाइल किसे बेचा, उसे याद नहीं है। जिस नए फोन का अभी वह उपयोग कर रही थी, उसमें उसके खुद के 23 वीडियो और आरोपी सन्नी मेहता के साथ चैट मिले हैं। इसके अलावा शिमला से गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी और रंकज के 4 मोबाइल से जुड़े करीब 16 लोगों के मोबाइल का डेटा रिकवर करने में पुलिस जुटी हुई है।