-मामले में एसएसपी ने विभागीय जांच के निर्देश दिए
मेरठ। लिसाड़ी गेट में तैनात एक सिपाही का रुपये के लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। एसएसपी ने मामले की जांच के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात सिपाही ललित कुमार का पैसों के लेन-देन सम्बन्धी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो एसएसपी के पास भेज दिया गया। एसएसपी ने जांच कराई। जाँच के बाद आरोपी सिपाही ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। सीओ कोतवाली अरविंद चैरसिया ने बताया कि समर गार्डन चैकी पर तैनात सिपाही ललित कुमार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। आरोप है कि ललित कुमार ने मकान के विवाद में एक युवक से पैसे ऐंठते हुए उसे मुकदमे में न फंसाने के लिए कहा। रूपए लेने के बाद भी आरोपी का नाम मुकदमे में शामिल कर दिया गया। युवक ने सिपाही को 20 हजार रुपये देते वक्त वीडियो बना लिया था। इस मामले की जांच सीओ कोतवाली अरविंद चैरसिया कर रहे थे। सीओ कोतवाली ने अपनी जांच में सिपाही को दोषी पाया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।