काशीपुर। एक व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़े होने पर राहगीरों ने उसे 108 आपात वाहन के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 11.30 बजे टांडा उज्जैन फाटक के अंदर रेलवे कोयले की खेप के निकट एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था राहगीरों ने 108 वाहन के माध्यम से उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक कहां का रहने वाला है इसका कोई पता नहीं लग पाया है क्योंकि उसकी जेब में कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे कि यह पुष्टि हो सके। डॉ. ने बताया कि घायल व्यक्ति के सर में और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लगी हुई थी जिससे उसकी हालत गंभीर थी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई गई जा रही है।