रामनगर आदमखोर बाघ का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। दूसरी बार बीती रात मोहन के पास घात लगाए बैठे बाघ ने कार के ऊपर हमला बोल दिया। किसी तरह से कार सवार ने कार को दौड़ाकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बम्बाघेर निवासी चांदमियां पर्वतीय क्षेत्र से कपड़े का कारोबार करते हैं। बीती वह अपनी स्विफ्ट कार से वापस रामनगर आ रहे थे। लगभग 8 बजे मोहन के समीप घात लगाए बैठे बाघ ने उनकी कार के ऊपर हमला बोल दिया। और उनकी कार के इंजन पर चढ़ गया। चांद मियां ने किसी तरह से कार के स्टेरिंग पर काबू पाते हुए कार को दाएं बाएं घुमाया। जिससे बाघ फिसल कर नीचे कूद गया। और चांद ने अपनी कार को तेज गति से दौड़ दिया। और मोहन बैरियर पर आकर इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। बताते चलें की विगत 2 दिन पूर्व अल्मोड़ा से वापस आ रहे बाइक सवारों पर बाघ ने हमला कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था। जिससे वहां रात के समय दो पहिया वाहनों के जाने पर रोक लगा दी है।