महासमुंद। छत्तीसगढ़ में कई जगह हाथियों के उत्पात और हमले में ग्रामीणों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला महासमुंद जिले में सामने आया है। खबर है कि जिले के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग ग्रामीण मारा गया। वन विभाग के अफसरों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर इलाके के बंदोरा गांव के पास नारायण साहू नामक बुजुर्ग ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जंगल अफसरों के मुताबिक विभाग को जानकारी मिली है कि अचानकपुर गांव के निवासी नारायण साहू एक अपने साथी राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल से झलप गांव गये थे। वहां से वापस लौटते वक्त बंदोरा गांव के पास हाथी सामने आ गया। राजकुमार तो जान बचाकर भागने में सफल हो गए लेकिन हाथी ने नारायण साहू को कुचल दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।जानकारी मिलने पर वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दी है। वन विभाग के अफसरों के हवाले से कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इलाके में चार हाथी होने की सूचना दी गई है।