Aaj Ki Kiran

घर में लगी आग बच्चे की मौतःपति झुलसा

Spread the love



जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के सायला क्षेत्र के बावतरा गांव में एक आगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना वैक्सीनेशन में ड्यूटी दे रही थी। इसी दौरान घर (झोंपड़े) में लगी आग के कारण डेढ़ साल का प्रिंस नाम का बच्चा जिंदा जल गया। बच्चों के बचाने के प्रयास में उसका पिता भी आग से झुलस गया। घटना के दौरान बच्चे का पिता अखाराम खेत में काम कर रहा था। आग लगती देख अखाराम दौड़कर पहुंचे। तब तक डेढ़ साल के प्रिंस की बुरी तरह से झुलसने से मौत हो चुकी थी।
  जानकारी के अनुसार आग से घर का सारा सामान व एक बाइक जल गई। मासूमों की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने के कारण कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत बावतरा गांव में ड्यूटी दे रही थी। सायला में शुक्रवार को हुए हादसे की जानकारी मिलने पर जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल सहित पुलिस के बड़े अधिकारीयों ने मौके पर जाकर के घटना का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण पुलिस को नहीं पता चला है। आशंका जताई जा रही है कि घर के चूल्हे में बची चिंगारी से आग लगी होगी। या फिर किसी शरारती तत्व की हरकत आगजनी में हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है। जल्द ही आगजनी के कारणों का खुलासा हो सकता है।

4 thoughts on “घर में लगी आग बच्चे की मौतःपति झुलसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *