काशीपुर। एक परिवाद पर सुनवाई कर कोर्ट ने घर में घुसकर हमला करने और धमकाने के 6 आरोपियों को तलब किया है। कुंडेश्वरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ढकिया नंबर-एक निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बनारसीलाल ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कर कहा कि उनका पड़ोसी हंसराज पुत्र श्यामलाल अपनी दुकान पर प्रतिबंधित दवा बेचता है। आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसके द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी। 18 नवंबर 2021 की दोपहर प्रवीण और उसका भाई हरीश घर पर थे कि तभी हाथों में हथियार लिये हंसराज, उसका पुत्र रीति तथा भगवान दास और उसके पुत्र रोहित, तिलक व गगन घर में घुस आए और हमला बोल दिया तथा लोगों को आते देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल होने के बावजूद तहरीर दिये जाने पर पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया। इस पर प्रवीण कुमार ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने हंसराज, रीति, भगवान दास, रोहित, तिलक व गगन को धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 में तलब किया है।