काशीपुर। घर में घुसकर कुछ युवकों ने दो भाईयों पर लाठी-डंडो व कैंची से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम कुंडा निवासी नासिर पुत्र स्व. लियाकत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 जून वह खेत पर गया तो वहां उसकी नवी अहमद पुत्र अली अहमद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करा दिया तथा वह घर आ गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद नवी अहमद, हसन पुत्र अजमुल्ला व यामीन पुत्र शरीफ लाठी-डंडो लेकर उसके घर में घुस आये तथा उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जब उसका छोटा भाई नवी हुसैन उसे बचाने आया तो नवी अहमद ने उसके व उसके भाई के सिर पर कैंची से वार कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। कहा कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं तथा उनके साथ कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।