काशीपुर। एक युवक ने पत्रकार के घर पर पथराव कर परिवार को दी जान से मारने की धमकी दे डाली। पत्रकार ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी पत्रकार उमेश कश्यप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 26 जून की रात करीब पौने दस बजे वह अपने घर में सोये थे कि घर के सामने रहने वाले एक युवक ने गालीगलौच करते हुए दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक द्वारा पथराव भी किया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पूर्व भी उक्त युवक कई बार उनके घर पर हमला कर चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है।