गोरखपुर। लापता लड़की की तलाश के लिए बूढ़ी मां थाने का चक्कर लगा रही है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर 2 सकलदीपपुर टोला से 31 अक्टूबर 2022 की शाम से 18 वर्षीय लड़की को गांव का ही श्याम मोहन बहला-फुसलाकर भगा ले गया, लड़की अपने साथ गहना भी लेकर फरार हो गई है। लड़की की बरामदगी के लिए बूढ़ी मां गुलरिहा थाने का पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रही है। पीडि़त ने इसकी शिकायत गुलरिया थाने पर 4 नवंबर को दिया था हालांकि उसकी शिकायत 5 नवंबर को गुलरिहा पुलिस ने रिसीव किया लेकिन इस बूढ़ी मां की आंखें बेटी के इंतजार में पथरा गई है पाई -पाई करके एक एक तिनका जुटाकर बेटी की शादी तैयारी में जुटी थी कुछ दिन बाद उसकी शादी होनी भी थी कि इसी बीच में गाँव का एक युवक लड़की को बहला-फुसलाकर जेवरात लेकर फरार हो गया । पीडि़त परिवार इस संबंध में गुलरिया थाने पर तहरीर देकर बेटी की बरामद की गुहार लगाई है । बूढ़ी मां की आंखें बेटी के इंतजार में पथरा गई हैं कि कब बेटी घर आएगी और उसके हाथ पीले करेंगे लेकिन मुकामी पुलिस की उदासीनता के वजह अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।