सीओ को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
बाइक सवारों द्वारा पांच हजार रुपये की नकदी , सोने के आभूषण जरूरी कागजात छीनने के मामले में पुलिस ने 5 दिन के बाद भी महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की । महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की ।
उत्तराखंड के थाना जसपुर के गांव कासमपुर निवासी आदेश कुमारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह 11 दिसंबर को अपने घर से मुरादाबाद रोड स्थित जेतपुरा गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में सम्मिलित होने गई थी । 12 दिसंबर को मैं अपने घर जा रही थी आरोप है कि सुरजयनगर के बस स्टॉप पर जसपुर जाने के लिए खड़ी थी I इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने कानो के सोने के कुंडल एक सोने का पेंडल एक बैग छीनकर फरार हो गए बैग में पांच हजार रुपए की नगदी एक मोबाइल फोन आधार कार्ड में जरूरी कागजात रखे थे I उसी दिन ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । लेकिन पुलिस ने घटना के 5 दिन के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की । इस पर महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देखकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की ।

Сопровождение ВЭД — это реальная экономия времени и уверенность в правильности оформления документов – https://vsoprovozhdenie.ru/