रिपोर्ट अनिल शर्मा
मुरादावाद ( ठाकुरद्वारा )
डिलारी क्षेत्र के गांव जलालपुर खालसा के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि गांव में ग्राम समाज की भूमि मे पीला नामक तालाब 5 बीघा भूमि में स्थित है । उसके चारों तरफ यूकेलिप्टस के पेड़ों को गांव के लोगों ने बिलारी क्षेत्र के गांव मूलामान निवासी एक ठेकेदार को चोरी से बेच दिए | इस संबंध में जब उनसे पूछताछ की तो ए मारपीट पर उतारू हो गए | के बाद ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर ग्राम प्रधान ने अनसुना कर दिया | करीब 7 वर्ष पुराने पेड़ों को बेच दिया गया जिसकी अनुमानित लागत ढाई लाख रुपए के करीब है | से ग्राम समाज की क्षति हुई है । कानूनों का कहना है कि 2 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें पत्र दिया गया था लेकिन उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण ग्राम समाज की तालाब की भूमि पर खडे पेड़ों को चोरी से बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं I दिनभर धमका रहे हैं | ग्रामीणों ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है |शिकायती पत्र में करन सिंह अनिल कुमार ,विजय पाल सिंह, राजा राम सिंह ,रोशन सिंह , आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।