चित्रकूट। चित्रकूट जनपद में भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेला प्रदर्शनी में 100 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। हर कोई भैंसे के साथ एक सेल्फी या तस्वीर लेने के लिए बेताब है। 10 करोड़ के इस भैंसे का नाम गोलू-2 है, जिसे हरियाणा के पशुपालक नरेंद्र सिंह प्रदर्शनी में लेकर आये हैं। अभी तक इस भैंसे ने अपने सीमेन से 20 लाख से अधिक की कमाई की है।
यह भैंसा साढ़े 4 साल का है। इसके पिता का नाम पीसी 483 है, जो देश भर में फेमस है। नरेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिये पीसी 483 को गिफ्ट दिया था। गोलू-2 उसी भैंसे का बेटा है। यह भैंसा रोज 32 किलो सूखा व हरा चारा, 8 किलो गेहूं, चना और 60 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है। गोलू 2 नाम के भैंसे के सीमेन को बेंचकर पशुपालक नरेंद्र सिंह अभी तक करीब 20 लाख से अधिक की कमाई कर चुके हैं।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस भैंसे का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि अच्छे सीमेन का प्रयोग करके अच्छे पशु तैयार करें, क्योंकि आज की महंगाई में वैसे भी पशु पालने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे पशुओं को पालने से उनको पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। जहां भी कोई बड़ी प्रदर्शनी लगती है वह गोलू-2 भैंसे को लेकर जाते हैं, जिससे उस क्षेत्र के किसान भाई इस भैंसे को देखकर जागरूक हो सकें।