अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) थाना डिलारी केगांव मासूमपुर में ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर हाथ खंभे से बांधकर तालिबानी सजा देकर जमकर धुनाई की। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को थाना डिलारी पुलिस के हवाले कर दिया। गांव निवासी ताहिर हुसैन की किराना स्टोर की दुकान है। घटना उस समय की है कि जब दुकानदार दुकान खुली छोड़ कर घर में खाना खाने बैठ गया। दिनदहाड़े ढकिया निवासी दो चोरों ने दुकान में घुसकर गल्ले में रखी बीस हजार की नकदी चुराकर चंपत हो गए। चोरों की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खाना खाकर दुकानदार ने दराज खोलकर देखी रकम ना देखकर दंग रह गया। दिनदहाड़े की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। अफरातफरी का माहौल बन गया। भीड़ एकत्र हो गई। चोर गांव से बाहर निकलने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने दबोच लिया। दोनों चोरों को खंभे से बांधकर पहले तो जमकर पीटा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया। चोरों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। उधर थाना प्रभारी डिलारी सुनील कुमार ने बताया कि कोई तहरीर नहीं आई है। फिर भी घटना की जांच पड़ताल पुलिस चौकी जलालपुर प्रभारी मोहित काजला से कराई जा रही है।