गौ तस्करों ने चलाईं गोलियां, 22 किमी पीछा कर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में 4 को दबोचा

Spread the love


 
-सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी की गई, लेकिन बाकी तस्कर नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गए
-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे यह पूरा घटनाक्रम गुरुग्राम का बताया गया है
गुरुग्राम।  सोशल मीडिया पर गौ तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख तहा है कि पुलिस तस्करों को रोकने के लिए आवाज दे रही है, लेकिन तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं और टाटा 407 गाड़ी को तेजी से भगा कर ले जा रहे हैं। तस्कर पुलिस से पूरी तरह से घिर जाने के बाद अपना बचाव करने के लिए गायों को ढाल बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गुरुग्राम का बताया जा रहा है। अपना बचाव करने के लिए तस्कर चलती गाड़ी से गायों को पटकते रहे ताकि पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर पलट जाए और वो भगाने के कामयाब हो जाएं। हालांकि पुलिस अपना बचाव करने में कामयाब रही और आखिरकार चार तस्करों को धर दबोचा। यह लाइव शो करीब आधे घंटे तक चलता रहा। मामले की सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी की गई, लेकिन तस्कर नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गए।
  यह पूरा मामला गुरुग्राम का बताया गया है, जहां पर तस्करों के पीछा करते हुए पुलिस ने 22 किलोमीटर दूर जाकर चार तस्करों को पकड़ा जो अपने बचाव के लिए देशी कट्टे से फायरिंग करते रहे। पुलिस मुठभेड़ में तस्करों की गाड़ी के टायर में गोली लगने से पंचर हो गया, लेकिन इसके बाद भी गौ तस्कर गाड़ी को भगाते रहे। बाद में नाकेबंदी कर पुलिस ने चार तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस के द्वारा मौके से एक देशी कट्टा व गाड़ी जप्त की है। पुलिस के द्वारा तस्करों का पीछा करते समय गो तस्करों ने अपने बचाव करने के लिए बेरहमी से तेज स्पीड से चलती गाड़ी से चार गायों को बारी बारी से बीच सड़क पर पटकते गए। जिसके बाद घायल गायों को नजदीक की गोशाला में भेजा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पकड़े गए तस्कर बबलू, तस्लीम, शहीद , खालिद बताए गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे यह पूरा घटनाक्रम गुरुग्राम का बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello