हल्द्वानी। अतिवृष्टि के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक तरफ का हिस्सा भरभरा का कर नदी मे समा गया। खतरे को देखते हुए आवाजाही ठप कर दी गई। मौके पर मौजूद बनभूलपुरा पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के पुल के समीप जवान ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक कुछ आवाजें आने लगी। उन्होंने देखा तो गौला पूल का एक हिस्सा भरभरा कर नदी में समा गया। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुलिस ने लोगों से घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है।