गौला नदी के तेज भू-कटाव से गन्ना व पाॅपुलर बहा

Spread the love
गौला नदी के तेज भू-कटाव से गन्ना व पाॅपुलर बहा
गौला नदी के तेज भू-कटाव से गन्ना व पाॅपुलर बहा

रुद्रपुर। शांतिपुरी में भारी बारिश से जहां गोौला नदी उफान पर है। नदी के तेज भू-कटाव करने से किसानों का गन्ना व पॉपुलर लगातार बह रहे हैं।गौला नदी के तेज बहाव से शांतिपुरी नंबर चार चंद्रपुरी में मालती देवी, लक्षमण राम, शुभम पाल, नरी राम, खड़क राम, रमेश राम, गिरीश भट्ट व देवी दत्त जोशी आदि किसानों की गन्ना की फसल व पॉपुलर भू-कटाव की भेंट चढ़ रहे हैं। किसानों का कहना है कि नदी के भू-कटाव से उनकी डेढ़ से दो बीघा जमीनें बह गई हैं। इधर, शांतिपुरी नंबर तीन मुख्य लिंक मार्ग पर तेज बरसात से सोमवार सुबह भारी भरकम पेड़ सड़क पर आ गिरा। इससे वहां घंटों आवाजाही बंद रही और बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello