काशीपुर। गोमांस तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गौवंशीय मांस व मांस काटने के हथियार बरामद किये है, जबकि उनका एक तस्कर साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने दोनो पिता-पुत्र का गौवंश सरंक्षण अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदभर में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु चेकिंग अवैध तस्करी/ गौकशी रोकथाम व पशुक्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आईटीआई पुलिस व पैगा चौकी पुलिस ने आज प्रातः करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर यूपी की सीमा के पास ग्राम गुलड़िया ढेला नदी के पास कच्चे रास्ते से सिर पर कट्टे रख तीन लोगों को जब घेरने का प्रयास किया तो मौके से एक व्यक्ति कट्टे को पुलिस टीम की तरफ फैंककर गन्ने के खेत में भाग गया। पकड़े गये दोनों अभियुक्ता के पास से 65 किलोग्राम गौवंशीय मांस व मांस काटने के हथियार, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक छुरी, दो कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका बरामद
किया। पूछताछ में दोनों पिता-पुत्रों ने अपना नाम ग्राम गुलड़िया निवासी अब्दुल वाजिद पुत्र अब्दुल रहमान व दूसरे ने
मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल वाजिद बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका साथी गुलड़िया निवासी सुलेमान पुत्र मतलूब है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय सिंह, का. जगदीश चन्द्र, नवीन भट्ट, संजीव चौधरी, राजकुमार, कुलदीप आर्या, संजय कुमार, कुन्दन खन्ना शामिल रहे।