गोविंद सागर झील में कूद युवक दे रहा था युवक जान लोगो ने हाथ पकड बचा ली उसकी जान

Spread the love

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक युवक ने कंदरौर पुल से गोविंद सागर डैम में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि, लोगों की मुस्तैदी से युवक की जान बच गई। इससे पहले कि युवक पुल से कूद कर डैम में गिरता। लोगों ने पुल की रैलिंग के साथ उसे दबोच लिया और काफी मशक्कत के बाद उसे दूसरी ओर खींचा। दरअसल, युवक को देखकर गाड़ी में जा रहे पहलवान निशांत ने गाड़ी से उतरकर युवक के हाथ के कड़े को पकड़ लिया। इससे युवक नीचे गिरने से बच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस की छत पर खड़े होकर रस्सा डालकर युवक को बाहर निकाल लिया। जैसे ही युवक ने पुल के ऊपर छलांग लगाने का प्रयास किया, स्थानीय लोगों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण था कि युवक आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। युवक की जेब से फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए किया गया आवेदन मिला, जिससे उसकी पहचान हुई है। 25 वर्षीय युवक सोमनाथ सिंधर गांव का रहने वाला है। अभी तक इस बात का कोई पता नहीं चल पाया है कि युवक ने इस तरह का कठोर कदम क्यों उठाया? मामले की सूचना पुलिस को भी दी और मौके पर पहुंची पुलिस युवक से पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello