गोल्ड समेत पांच पदक जीतने वाले अभिनव का गदरजुडडा में भव्य स्वागत
रुड़की। जर्मन डैफ ओलम्पिक में गोल्ड समेत पांच पदक शूटिंग में जीतने वाले अभिनव देशवाल का उनके पैतृक गांव गदरजुड्डा में भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने अभिनव को मिठाई खिलाकर तथा फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। वरिष्ठजनों ने अभिनव को भविष्य में और बेहतर खेलने के लिए आशीर्वाद दिया। बुधवार को अभिनव देशवाल का अपने पैतृक गांव गदरजुड्डा में सर्व समाज की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह के समय अभिनव द्वारा गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा की गई। इसके बाद एक जुलूस की शक्ल में ग्रामवासी ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते चैधरी सुरेंद्र सिंह पवार की बैठक पर पहुंचे। जहां एक आम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पूर्व प्रधान चैधरी धर्मवीर सिंह रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। चैधरी प्रताप सिंह, चैधरी चैन सिंह, प्रधान भूपेंद्र सिंह चैधरी, महिपाल सिंह, पंडित राजकिशन, चैधरी सुरेंद्र सिंह, मनोज, देशवाल चैधरी, मांगेराम चैधरी, कुंवरपाल आदि ने अभिनव को सम्मानित किया। सभी ने कहा की अभिनव ने अपने गांव के साथ ही देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओ को प्रेरित किया ताकि वह भी खेल में अपना करियर चुन सके। मंच संचालन डॉक्टर परमेंद्र देशवाल ने किया ।