बाजपुर। प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के आरोप में रविवार देर शाम लोगों ने दो लोगों को सुरेंद्र घाट से पकड़ा था, एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी चैकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। ग्राम राम जीवनपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए मोहम्मद कादिर पुत्र इमामुद्दीन और मुस्तफा पुत्र मुश्ताक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। फरार नसीम पुत्र मुश्ताक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।